[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 02 Sep 2022 22:42:23 (IST)
पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को पूरी समाप्त करने के लिए एसएसपी द्वारा दागी पुलिस कर्मियों को सूधरने की हिदायत दी थी लेकिन इसके बाद भी लगातार शिकायत आने पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. रिश्वत की शिकायत पर चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. एसएसपी के इस एक्शन से रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं.
आगरा. रिश्वत की कंप्लेन पर लिया संज्ञान फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक सप्ताह पहले धोखाधड़ी के एक आरोपी को पकड़ा था। उसे पुलिस चौकी में लाकर नौ घंटे तक रखा। आरोप है कि उसको नौ घंटे बाद सौदा करके छोड़ दिया गया। मामले का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच कराई। इसके बाद बुधवार रात एसएसपी ने एसआई विवेक शर्मा और कांस्टेबल अजब ङ्क्षसह को निलंबित कर दिया था।
कर्तव्य में लापरवाही और मनमानी
निलंबन आदेश में इसका कारण पद के कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, मनमानी बरतने के आरोप बताए गए हैं। इनके साथ ही कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल बिजेन्द्र ङ्क्षसह व कांस्टेबल चालक अंशू यादव को लाइन हाजिर किया गया था। गुरुवार रात को फाउंड्री नगर चौकी पर तैनात छह और कांस्टेबल हटा दिए गए। इन्हें देहात के अलग-अलग थानों में भेजा गया है। इनमें से कांस्टेबल राजबहादुर और जवाहर ङ्क्षसह को थाना पिनाहट, कांस्टेबल अनुराग को थाना कागारौल, कांस्टेबल कमलेंद्र ङ्क्षसह को थाना शमशाबाद, कांस्टेबल कन्हैयालाल और कांस्टेबल कुलदीप राजपूत को थाना डौकी भेज दिया है। वहीं, सुबह वायरलेस सेट से चार दारोगाओं के देहात के थानों में तबादले का आदेश हो गया।
देहात के अलग-अलग थानों भेजा
इनमें एसआई अखिलेश कुमार, एसआई हरिओम, एसआई संदीप और एसआई पवन भड़ाना शामिल है। इन सभी को देहात के अलग-अलग थानों में भेज दिया गया है .अब फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि उनके वाट््सएप नंबर पर पुलिसकर्मियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इनको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। फाउंड्री नगर चौकी में नए प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।
तोरा चौकी प्रभारी भी निलंबित
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ताजगंज की तोरा चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र यादव को भी निलंबित कर दिया है। एसएसपी के वाट््सएप नंबर पर उनकी शिकायत मिली थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक मुकदमे की विवेचना में लाभ देने के लिए अभियुक्त से बात की। डिजिटल साक्ष्य मिलने पर एसएसपी ने ये कार्रवाई की है।
स्वच्छ छवि के अधिकारी चिन्हित
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर ऐसे पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल्स को को लिस्टेड किया जा रहा है, उनकी कार्यशैली को ध्यान में रख उन्हें थाने और चौकियों में तैनात किया जाएगा। जिले में पुलिस डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है, इस संबंध में एसएसपी एक बार लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को सुधरने की हिदायत दे चुके हैं।
एसएसपी द्वारा की कार्रवाई
1 अगस्त 2022
-थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर चौकी पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
2 अगस्त 2022
-फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों को हटाया
2 अगस्त 2022
-ताजगंज क्षेत्र की तोरा चौकी प्रभारी को लापरवाही पर किया सस्पेंड
21 जुलाई 2022
-थाना नाई की मंडी में पासपोर्ट सत्यापन के नाम रिश्वत लेने पर सिपाही निलंबित
13 अगस्त 2022
-गोपनीय जांच में 30 थानों से रिश्वतखोरी पर 40 पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर
रिश्वत की शिकायत पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र की चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों को हटाया गया है, वहीं लापरवाही सामने आने पर तोरा चौकी प्रभारी को भी हटाया गया है, थाने और चौकियों को भ्रष्टाचार मुक्त करने की शुरू की जा रही है। अच्छी छवि वाले अफसरों को ही तैनात किया जाएगा।
-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
[ad_2]
Source link