[ad_1]
मरियम टूम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना काल की तरह स्मारकों का टिकट केवल ऑनलाइन बेचने की तैयारी है। इसी व्यवस्था के तहत शुक्रवार यानि आज से मरियम टूम पर केवल ऑनलाइन टिकट बेचने का ट्रायल शुरू हो गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टिकट बुकिंग की यह नई व्यवस्था शुरू कर रहा है। यहां बुकिंग विंडो से टिकट नहीं मिलेगा। पर्यटकों की कम संख्या के कारण मरियम के मकबरे से यह शुरुआत हो रही है।
बीते माह एएसआई आगरा सर्किल ने ताजमहल समेत अन्य स्मारकों पर ऑफलाइन टिकट बुकिंग को बंद कर केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने का प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय को भेजा था। ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए वहां टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था को लागू नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को मरियम टूम से केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था को प्रभावी किया गया। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि कि ऑनलाइन टिकट देने की व्यवस्था का परीक्षण किया जाएगा। पर्यटकों को अगर असुविधा होगी तो टिकट विंडो को खोल दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link