[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 01 Jul 2023 00:24:16 (IST)
खंदौली में एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार आ रही लग्जरी कार ने सड़क किनारे दो युवकों को टक्कर मार दी. एक युवक इंटरचेंज पुल के 30 फीट नीचे जा गिरा. उसकी मौत हो गई. दूसरा साथी घायल हो गया. लग्जरी कार ने एक और वाहन में टक्कर मार दी. इससे भी दो युवक घायल हो गए. हादसा लग्जरी कार के चालक को झपकी लगने से हुआ था. वह गाड़ी छोड़कर भाग गया.
आगरा (ब्यूरो): घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। सिविल लाइन अलीगढ़ निवासी मोहम्मद फारुख अपने मित्र हमजा के साथ लखनऊ जा रहे थे। खंदौली में यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर टॉयलेट के लिए उन्होंने कार रोक ली। फारुख लघुशंका से निवृत्त हो रहे थे। हमजा चालक सीट पर बैठे थे। पास में ही जिला बैठाढ़ी (नेपाल) के रहने वाले 21 वर्षीय लियोन जोशी और उनके मित्र यश कुमार निवासी सहपऊ खड़े थे। दोनों नोएडा से आने वाली बस से उतरे थे। इंटरचेंज से नीचे आकर हाथरस जाने को बस पकडनी थी।
इसी दौरान नोएडा की ओर से आती तेज रफ्तार लग्जरी कार ने लियोन और यश को टक्कर मार दी। लियोन जोशी इंटरचेंज पुल से 30 फीट नीचे आकर गिरे, उनकी मौत हो गई। इसके बाद लग्जरी कार ने सामने खड़ी एक कार में टक्कर मार दी। इस दौरान लघुशंका से निवृत्त होते मोहम्मद फारुख और हमजा भी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। चालक लग्जरी कार छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि कार चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है।
अभिनेता बनने मुंबई आए थे लियोन
लियोन जोशी के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लियोन जोशी एक महीने पहले ही मुंबई गए थे। अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए वहां के एक इंस्टीट््यूट में प्रवेश लिया था। उनका इरादा मुंबई में रहकर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय के लिए भाग्य आजमाने का था।
[ad_2]
Source link