[ad_1]
आकाश का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
उत्तर प्रदेश के एटा में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे बाइक सवार बिजली के खंभे से टकरा गए। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि ताऊ व तहेरा भाई घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से ताऊ को आगरा रेफर किया गया है। हादसा जलेसर थाना क्षेत्र में निधौली रोड स्थित आईटीआई के पास हुआ।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव अहमदाबाद निवासी आकाश (18) साल की हादसे में मौत हुई है। जबकि ताऊ सुरेश और ताऊ का लड़का मनवीर घायल हुए हैं। घायल मनवीर ने बताया कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। आईटीआई के पास मोड़ होने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।
हादसे में तीनों घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां आकाश को मृत घोषित कर दिया। बताया कि बहन पूजा के लिए रिश्ता देखने जलेसर क्षेत्र में गए थे। वहां से लौटकर आते समय हादसा हुआ। पिता की हालत गंभीर होने के चलते आगरा रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि हादसा विद्युत खंभे से बाइक टकराने के चलते हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य हादसों में घायल नवीन कुमार निवासी सकतपुर थाना सकीट, मोहित निवासी सिलामई कासगंज और संजय निवासी पिपैहरा थाना जैथरा को मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया है। तीनों अलग-अलग हादसों में घायल हुए हैं।
तीन बहनों के बीच इकलौता था आकाश
तहेरे भाई मनवीर ने बताया कि आकाश तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। सबसे बड़ी बहन रजनी है, इससे छोटा आकाश, कविता और रूबी हैं। इकलौते भाई की मौत से पूरा परिवार गम में डूबा है। गांव में शोक व्याप्त है।
[ad_2]
Source link