[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 18 Feb 2024 09:46 AM IST
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी बेहोश हो गया तो दूसरे को बुखार चढ़ गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर इलाज किया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा दी।
सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज में सुबह की पाली में प्रश्नपत्र का वितरण हो चुका था। प्रश्न पत्र को देखते ही परीक्षार्थी दिनेश बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद परीक्षा केंद्र से स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। इस सूचना के बाद एंबुलेंस केंद्र पर पहुंची। परीक्षार्थी का उपचार किया गया। इसके बाद उसे होश आ गया और वह परीक्षा में शामिल हुआ।
वहीं दूसरी पाली में बच्चन सिंह परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी ने बुखार की शिकायत की। इसके बाद केंद्र की सूचना एंबुलेंस भेजी गई। नोडल अधिकारी डा. विनोद ने बताया कि परीक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की व्यवस्था की गई है। सूचना पर दो केंद्रों पर एंबुलेंस को भेजा गया।
[ad_2]
Source link