[ad_1]
आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर की चार भूमिगत स्टेशनों के लिए सुरंग बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। डेढ़ किमी सुरंग बन गई है। तय समय पर निर्माण कार्य पूरा हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) खुदाई के लिए अगले सप्ताह से एक और टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) लॉन्च करेगा।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो के पहले कॉरिडोर की दूरी करीब 14 किमी है। इसमें 13 स्टेशन हैं। ताज पूर्वी गेट से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। इसके अगले चार स्टेशन एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज भूमिगत हैं।
खंदारी के रैंप एरिया से दो टीबीएम अपलाइन और डाउनलाइन में खुदाई कर रहे हैं। ये आरबीएस, राजा की मंडी से आगरा कॉलेज स्टेशन तक खुदाई करेंगे। तीसरी टीबीएम से आगरा कॉलेज से एसएन मेडिकल कॉलेज और मन:कामेश्वर स्टेशन तक खुदाई हो रही है। इसमें एक और टीबीएम बढ़ाई जाएगी।
अपलाइन और डाउनलाइन को मिलाकर करीब डेढ़ किमी की सुरंग बन गई है। अगले सप्ताह से एक और मशीन लॉन्च होगी, जो आगरा कॉलेज की ओर से खुदाई करेगी। इससे सुरंग बनने के कार्य में तेजी आएगी और अगले साल मार्च तक निर्माण पूरा हो जाएगा।
[ad_2]
Source link