[ad_1]
हाईवे पर डेढ़ दर्जन वाहन भिड़े
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में सोमवार को सर्दी के पहले कोहरे ने आफत मचा दी। सुबह से ही कोहरा इस कदर था कि वाहन चालकों के हाथ पांव फुला दिए। कोहरे के चलते नेशनल हाईवे नंबर दो पर लगभग डेढ़ दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए, जिसमें एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के द्वारा पुलिस प्रशासन ने हटवाया, जिसके बाद मार्ग सुचारू हो सका।
पहला हादसा नेशनल हाईवे नंबर दो पर सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत धातरी के समीप हुआ। घने कोहरे के चलते लगभग एक दर्जन वाहन आपस में टकराते चले गए, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में मुकीम पुत्र इब्राहिम निवासी चुहरपुर अलवर राजस्थान, साबिर पुत्र खूंटा निवासी बबलहरी हरियाणा और नंद लाल पुत्र नाथूराम निवासी नौशेरा हैं।
वहीं दूसरी घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूपसपुर के समीप हुई, जिसमें आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि यहां पर किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। तीसरी घटना आतेपुर रोड के समीप हुई, जिसमें जलालपुर के सहायक अध्यापक देवीचरण अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी एक स्कूल बस ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गए। जानकारी होते ही परिजन घायल प्रधानाध्यापक को उपचार के लिए अस्पताल लाए हैं।
[ad_2]
Source link