[ad_1]
बूंदाबांदी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दिन में कड़कड़ाती धूप से गर्मी ने बेहाल कर दिया है। वहीं राहत की खबर ये है कि अब बूंदाबांदी राहत दे सकती है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार पांच अक्तूबर को बूंदाबांदी के चलते मौसम ठंडा हो सकता है। बूंदाबांदी के साथ ही गर्मी से राहत के बाद मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा।
बीते दस दिनों से मौसम साफ है। धूप के कारण दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। वहीं रात में मौसम ठंडा हो रहा है। इसी बीच कृषि विज्ञान केंद्र ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार पांच अक्तूबर को बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी की संभावना है। बूंदाबांदी होने पर दिन में भी तापमान में गिरावट आएगी। यह बूंदाबांदी धान की फसल के लिए बेहतर रहेगी।
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र वर्मा ने बताया कि पांच अक्तूबर को बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी की संभावना है। इस संबंध में पूर्वानुमान जारी कर किसानों को अवगत करा दिया गया है। किसानों के लिए ये चिंता की बात नहीं है।
[ad_2]
Source link