[ad_1]
संपूर्ण समाधान दिवस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी मोबाइल देखते रहे और फरियादी हाथ जोड़ खड़े रहे। पीड़ा बताने के बाद भी उनकी समस्याएं दूर नहीं हो सकीं। शनिवार को सदर तहसील में 165 शिकायतें आईं, केवल छह का ही निस्तारण हो सका। 159 फरियादी मायूस होकर लौट गए।
शहीद नगर के शराफत अली (72) की पेंशन एक साल से बंद है। पांचवीं बार शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें अगली तारीख मिली। शास्त्रीपुरम निवासी अजय कुमार किराये के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि पांच साल से आवास के लिए भटक रहा हूं। कोई सुनवाई नहीं होती। भीमनगरी निवासी पूजा भी डूडा से आवास के लिए चक्कर लगा रही हैं। अकोला निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि मनरेगा में मजदूरी के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। छह महीने से भटक रहा हूं।
कुसुम विहार, लकावली निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि एक साल से बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा। टोरंट पावर में फीस जमा कर चुकी हूं। 165 में से 159 शिकायतों का समाधान नहीं हो सका। इनके समाधान के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
[ad_2]
Source link