[ad_1]
व्हाट्सएप (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज सुन्नगढ़ी क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिरफिरे युवक ने युवती के अश्लील वीडियो और फोटो उसके होने वाले पति के व्हाट्सएप पर भेज दी। इसकी जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई तो उनके होश उड़ गए। एक तरफ घरवालों को बदनामी का डर सता रहा है, तो दूसरी ओर बेटी का रिश्ता टूटने का। इस मामले में युवती के भाई ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये है मामले
क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि गांव के ही युवक पंचम ने बहला-फुसलाकर उसकी बहन के अश्लील वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में संरक्षित कर लिए हैं। वह इनको वायरल करने की धमकी देकर आए दिन ब्लैकमेल करता है। युवती का विवाह तय होने की खबर पर आरोपी ने युवती के होने वाले पति को यह अश्लील वीडियो और फोटो मोबाइल से भेज दिए जिससे युवती का रिश्ता टूटने की कगार पर है। आरोपी आए दिन युवती और परिवार को धमकाता है।
ये भी पढ़ें – Agra News: एसटीएफ ने मथुरा बीएसए से तलब की रिपोर्ट, सत्यापन के लिए आईं 18 अंकतालिका मिलीं जाली
जांच कर रही पुलिस
युवक का कहना है कि इससे उसकी बहन मानसिक रूप से प्रताड़ित है। डर है कि वह कहीं खुद को नुकसान न पहुंचा ले। युवक ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में बुधवार को थाना सुन्नगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी जैनुअल हसन का कहना है कि संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link