[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 03 Feb 2024 00:17:55 (IST)
ताजमहल, ताज नेचर वॉक और आगरा किला के आसपास अगर आप इलेक्ट्रिक साइकिल से घूमना चाहते हैं तो देर न करें. ताज पूर्वी गेट, शिल्पग्राम, नीम तिराहा पश्चिमी गेट और आगरा फोर्ट पार्किंग से साइकिल ले सकते हैं. दो सप्ताह तक आपको इलेक्ट्रिक साइकिल का कोई भी किराया नहीं देना होगा. मोबाइल में माई बाइसिकिल्स एप डाउनलोड करना जरूरी है. साइकिल की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा होगी.
आगरा(ब्यूरो)। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और अहमदाबाद की तर्ज पर आगरा शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल की सुविधा की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को सेल्फी प्वॉइंट, फतेहाबाद रोड पर मेयर हेमलता दिवाकर, कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगरायुक्त एसपी यादव ने इस सुविधा का शुभारंभ किया।
एक हजार साइकिल आएंगी
आगरा स्मार्ट सिटी के तहत एक हजार इलेक्ट्रिक साइकिल होंगी। इसके लिए 100 चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। यह स्टेशन स्कूल-कॉलेज, बस डिपो, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऐतिहासिक बिङ्क्षल्डग्स समेत अन्य के समीप होंगे। पहले चरण में 200 इलेक्ट्रिक साइकिल आ गई हैं। सबसे अधिक साइकिल शिल्पग्राम में 50 हैं। स्मार्ट सिटी जीएम अरुन कुमार सिंह ने बताया कि अभी शुरुआत में ये सर्विस फ्री रहेगी। शनिवार से दो सप्ताह तक मुफ्त में साइकिल की सवारी की जा सकेगी। इसके बाद निर्धारित किराया अदा करना होगा। प्रत्येक साइकिल में ग्लोबल पोजीशङ्क्षनग सिस्टम (जीपीएस) लगा हुआ है। एप को किसी भी रूप में डिलीट नहीं किया जा सकता है। साइकिल को चोरी करने या फिर नुकसान पहुंचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 200 रुपए की सिक्योरिटी धनराशि जमा करानी होगी।
—
ले सकते हैं सदस्यता
इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए सदस्यता का भी प्रावधान किया गया है। एक साल का सदस्यता शुल्क एक हजार रुपए होगा। तीन माह का 300 रुपए, एक माह का 150, टूरिस्ट कार्ड होने पर प्रतिदिन का 50 रुपए, ताज कॉरिडोर-टू वे पास होने पर 15 रुपए प्रति व्यक्ति।
—
यह है साइकिल का किराया
टाइम, मेंबरशिप न होने पर, मेंबरशिप होने पर
30 मिनट, 10 रुपए, मुफ्त
30 से 60 मिनट, 20 रुपए, 10 रुपए
61 से 90 मिनट, 40 रुपए, 20 रुपए
91 से 120 मिनट, 60 रुपए, 30 रुपए
121 से 150 मिनट, 60 रुपए, 30 रुपए
—
इलेक्ट्रिक साइकिल
साइकिल को पैडल से भी चलाया जा सकेगा। अधिकतम गति 25 किमी होगी। बैट्री को निकाला भी जा सकेगा। पूरी तरह से बैट्री चार्ज होने पर यह 40 किमी की दूरी तय करेगी।
—
बच्चों को सीधे नहीं दी जाएगी
अगर कोई बच्चा संबंधित सेंटर पर पहुंचता है तो उसे इलेक्ट्रिक साइकिल नहीं दी जाएगी। बच्चे के साथ किसी बालिग का होना जरूरी है। खासकर उसके पास भी मोबाइल होना चाहिए, जिसमें माई बाइसिकिल्स एप डाउनलोड करना जरूरी है। इसे किसी भी रूप में डिलीट नहीं किया जाएगा।
—
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी शुरू
फतेहाबाद रोड स्थित आर्चिड फार्म हाउस के सामने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। शुक्रवार से यह शुरू हो गया। एक बार में छह वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो पहिया, ऑटो और चार पहिया वाहन शामिल होंगे। चार्जिंग मशीन में तीन सॉकेट हैं। वाहन स्वामी को 17 रुपए प्रति यूनिट और जीएसटी का भुगतान करना होगा।
यहां मिलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल
– ताज पश्चिमी गेट
– शिल्पग्राम
– ताज पूर्वी गेट
– आगरा फोर्ट पार्किंग
स्मार्ट सिटी की ये अच्छी पहल है। ये सुविधा अभी चार प्वॉइंट पर है, भविष्य में इसे बढ़ाकर 100 प्वॉइंट तक किया जाएगा। ये पर्यावरण की दृष्टि से स्मार्ट सिटी बनाए जाने हेतु बड़ी पहल है।
रितु माहेश्वरी, कमिश्नर
केंद्र और प्रदेश सरकार पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहीं हैं। इसी क्रम में ताजनगरी में पब्लिक बाइसिकिल शेयरिंग स्टेशन विकसित किए गए हैं। इससे शहर के पर्यावरण में भी सुधार आएगा।
हेमलता दिवाकर, मेयर
अहमदाबाद, सूरत, लखनऊ आदि शहरों के बाद अब ताजनगरी में भी ये सुविधा शुरू हो गई है। इससे जहां पर्यावरण सुधरेगा, वहीं आमजन के लिए शहर का ट्रैफिक भी सुगम होगा।
भानु चंद्र गोस्वामी, जिलाधिकारी
शहर में पब्लिक बाइसिकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ हो गया है। अभी चार स्टेशनों पर इसकी शुरुआत हुई है। शहर में 100 स्टेशन बनाए जाएंगे। टूरिस्ट्स के साथ आमजन भी साइकिल से शहर घूम सकेंगे।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त
मेयर ने चलाई साइकिल
शुभारंभ के दौरान मेयर हेमलता दिवाकर ने इलेक्ट्रिक साइकिल की सवारी की। वह आधा किमी तक साइकिल से चलीं। उनके साथ कई अधिकारी भी साइकिल पर सवार हो गए।
[ad_2]
Source link