[ad_1]
आगरा(ब्यूरो)। पीपीपी (पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनरशिप) मोड में शुरु किए जाने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रोजेक्ट के तहत शहर में 100 साइकिल स्टेशन बनाए जाएंगे। ये साइकिल स्टेशन प्रमुख बाजारों, सरकारी दफ्तरों, स्कूल्स, स्टेशंस, बस स्टैंड, मॉन्यूमेंट्स व ऐसे स्थानों पर बनेंगे, जहां फुटफॉल अधिक रहता है। प्रोजेक्ट की शुरुआत 9 स्टेशन और 200 साइकिल से होगी। जहां से आप अपनी जरूरत के हिसाब से साइकिल ले सकेंगे।
पर्यावरण के साथ सुधरेगी सेहत
पब्लिक बाइसाइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के पीछे मकसद पर्यावरण और शहरियों की सेहत का भी ख्याल रखना है। प्रदूषण कम करने के मकसद से भी यह सेवा कारगर हो सकती है। जगह-जगह बने स्टेशन पर 10 से 12 साइकिल होंगी। साइकिलें लोगों को किराए पर दी जाएंगी। सभी 100 स्टेशन पर 1000 साइकिल रखी जाएंगी।
इनको मिलेगा फायदा
– साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत होने से शहर में आने वाले टूरिस्ट्स को फायदा होगा। फॉरेन कंट्रीज में साइकिल चलाना काफी पसंद किया जाता है। लेकिन जब फॉरनर्स ताज देखने आते हैं तो उन्हें यहां इस तरह का कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं मिलता। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से विदेशी टूरिस्ट्स की ये पसंद बन सकता है। ताज समेत शहर के अन्य स्मारकों का भ्रमण करने के लिए वह इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
– शहर में कंप्टीशन कोचिंग की संख्या अच्छी खासी है। इसमें तेजी से इजाफा भी हो रहा है। भगवान टॉकीज, नगला पदी, दयालबाग समेत कई एरियाज ऐसे हैं जहां बड़ी संख्या में कोचिंग हैं। इनमें ग्रामीण एरिया समेत आसपास के जिलों से भी कोचिंग के लिए युवा आते हैं। जो यहां किराए पर कमरा लेकर रहते हैं लेकिन उनके पास आवागमन का कोई साधन नहीं होता। उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ही निर्भर रहना पड़ता है। मिनिमम रेट पर अब साइकिल की सवारी उनके लिए आवागमन का अच्छा माध्यम बन सकता है।
– अभी शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में सिटी इलेक्ट्रिक बस ही माध्यम है। मेट्रो अभी निर्माणाधीन है। इसके अलावा प्राइवेट व्हीकल रहते हैं। जिनमें कैब और ऑटो है। पब्लिक साइकिल शेयरिंग शुरू होने से लोगों को एक सस्ता और अच्छा ट्रांसपोर्टेशन का ऑप्शन मिलेगा।
हाईटेक होंगी साइकिल, कंट्रोल रूम बनेगा
साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट में टेक्नोलॉजी का समावेश रहेगा। प्रोजेक्ट के तहत कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा। साइकिल जीपीएस से लैस होंगी। इन पर आगे की ओर फ्रंट लाइट भी इंस्टॉल होगी। जिसके जरिए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी। एजेंसी की ओर से इलेक्ट्रिक साइकिल का संचालन किया जाता है तो उसके लिए भी स्पीड और अन्य गाइडलाइन निर्धारित की गईं हैं।
एप से होगी बुकिंग
साइकिल शेयरिंग सेवा का लाभ देने के लिए तीन तरह की मेंबरशिप देने का प्रावधान रखा गया है। एक साल की सदस्यता के लिए एक हजार रुपए, तीन महीने के लिए 300 और एक महीने के लिए 150 रुपए फीस देनी होगी। साइकिल लेने के लिए मोबाइल एप भी तैयार किया जाएगा। इस एप पर लॉगिन करते ही साइकिल अनलॉक हो जाएगी। एप के माध्यम से पेमेंट की भी सुविधा होगी। सदस्यों के अलावा गैर सदस्यों को भी साइकिल का किराया घंटे के हिसाब से देना होगा।
–
100 स्टेशन बनाए जाएंगे शहर में
1000 साइकिल होंगी इन स्टेशन पर
9 स्टेशन फस्र्ट फेज में होंगे तैयार
200 साइकिल का फस्र्ट फेज में होगा संचालन
यहां बनेंगे साइकिल स्टेशन
– शहर में बने सभी रेलवे स्टेशन
– शहर में सभी बस स्टैंड
– शहर के सभी प्रमुख बाजार
– शहर में तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशंस
– सदर बाजार
– कलक्ट्रेट
– दयालबाग यूनिवर्सिटी
– मेडिकल कॉलेज
– एत्माद्उद्दौला
– शिल्पग्राम
– ताज नेचर वॉक
– अहमद बुखारी
– ताज ईस्ट गेट पार्क
– ताज वेस्ट पार्किंग
– नीम तिराहा
– पुरानी मंडी
– तांगा स्टैंड
– आगरा फोर्ट
– मेट्रो ऑफिस
– वाटरवक्र्स
– भगवान टॉकीज
– कमला नगर
– सिकंदरा
– बोदला जंक्शन
– सब्जी मंडी
– यूनिवर्सिटी और कॉलेज
– शहर के प्रमुख स्कूल्स
– शहर के बड़े होटल्स
– नगर निगम
– आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी
– टीडीआई सिटी
– शमसाबाद
– एडीए चौपाटी
– आई लव आगरा
– एयरपोर्ट
– सभी बड़ी कॉलोनी
हाईटेक फैसिलिटी से होंगी लैस
– जिओ लॉक सिस्टम
– मोबाइल रेंज लॉक सिस्टम
– डेडिकेटिड हेल्पलाइन
– एप बेस्ड पेमेंट गेटवे
– जीपीएस ट्रैकिंग
– इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज 70 किमी
– इलेक्ट्रिक साइकिल स्पीड 25 किमी प्रति घंटा
मेंबरशिप फीस सब्सक्रिप्शन टाइप फेयर
एक वर्ष की सदस्यता 1000
तीन महीने की सदस्यता 300
एक महीने की सदस्यता 150
टूरिस्ट कार्ड पर डे 50
ताज कॉरिडोर टू वे पास 15
नोट:::फेयर रुपए में.
टाइमिंग के अनुसार फेयर
टाइम यूजर फीस, नॉन-मेंबर्स यूजर फीस फॉर मेंबर्स
30 मिनट 10 रुपए निल
1 घंटा 20 रुपए 10 रुपए
डेढ़ घंटा 40 रुपए 20 रुपए
दो घंटा 60 रुपए 30 रुपए
ढाई घंटा 60 रुपए, इसके बाद 30 रुपए प्रति घंटा 30 रुपए, इसके बाद 15 रुपए प्रति घंटा
आगरा में पब्लिक साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट शुरू होना है। जिसमें शहर में 100 साइकिल स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए एजेंसी की तलाश की जा रही है।
सौरभ अग्रवाल, चीफ डाटा ऑफिसर, आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड
[ad_2]
Source link