[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 02 Apr 2023 07:10:43 (IST)
कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहने पाए. ये सब हम सबकी जिम्मेदारी है. हम सभी को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करना होगा. ये कहना था जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री एके. शर्मा का उन्होंंने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़कर संबोधन किया.
आगरा(ब्यूरो)। शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य व राज्य मंत्री संजय गंगवार एवं विधायक श्री पुरुषोत्तम खण्डेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से कम्पोजिट विद्यालय स्थित न्यू आगरा में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रच्च्वलित कर किया। स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूली छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किय गया। इस दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, जिसका लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं लाभार्थियों द्वारा देखा गया।
नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण संकल्प ले कि हम सभी लोग गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करेंगे कि अपने बच्चों का नामांकन कराएं। उन्हें स्कूल भेजें, एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी को शिक्षा मिले। उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी बनाकर इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ इसकी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link