[ad_1]
मृतका और आरोपी का फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में चौमुहां थाना क्षेत्र के जैंत में गला रेतकर की गई निशा के हत्यारोपी को पुलिस व रिवार्डेड टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी के कब्जे से एक चाकू, एक तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
जैंत इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा हत्यारोपी राजू ठाकुर पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी सिकंदरपुर के जंगल में बनी अर्धनिर्मित कोठरी में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस को देखकर भागने के लिए आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जबावी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक जनवरी को सुनील उर्फ सनी की प्रेमिका निशा से मिलने जैंत गया था। वो उसे अपने साथ लाना चाहता था। निशा साथ आने को तैयार नहीं हुई और चिल्लाने लगी। इसी बात पर गुस्साए राजू ने सब्जी काटने वाले चाकू से निशा का गला काट दिया। घटना के बाद चाकू उसी कोठरी में छिपा दिया। पुलिस से बचने के लिए वह कोठरी में छिपा हुआ था। क्योंकि इस जंगल में कोई नहीं आता है। आरोपी ने निशा के साथ घटना करना भी कबूल किया है। साथ ही कहा कि पुलिस से बचने और भागने के लिए उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की।
[ad_2]
Source link