[ad_1]
अभिषेक नोतनानी और नेहा नोतनानी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
चमकती बिंदिया, खनकती चूड़ियां, छनकती पायल…। करवाचौथ पर यह सब कुछ होगा। इस सोच ने ताजनगरी की उन नवविवाहिताओं की खुशी दोगुनी कर दी है, जिनका यह पहला करवाचौथ है। पहली करवाचौथ पर पति को उपहार भी देने की तैयारी कर ली गई है।
चांद के साए में अपने चांद का दीदार करने के लिए बेताब महिलाएं करवाचौथ की तैयारी में जुट गई हैं। लहंगा, साड़ी, ब्यूटी पार्लर, आभूषण, शृंगार आदि सामान की सूची तैयार हो चुकी है। लंबी उम्र की कामना के लिए पहले निर्जल व्रत रखने का संकल्प भी नई दुल्हनों का उत्साह बढ़ा रहा है।
खुशनसीब हैं हम
अर्जुन नगर के रहने वाले अभिषेक नोतनानी और नेहा नोतनानी के दांपत्य जीवन में चार दिन बाद ही करवाचौथ आ रही है। नेहा कहती हैं कि हम दोनों खुशनसीब है कि इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखूंगी। इसके अलावा पहली बार पति के चरणों का स्पर्श करने के लिए काफी उत्सुक हूं। मैंने पति के लिए उपहार भी खरीदा है।
[ad_2]
Source link