[ad_1]
थाईलैंड का एक खूबसूरत द्वीप
– फोटो : Social media
विस्तार
बीत रहे साल को बॉय-बॉय व नए साल का स्वागत जोरदार तरीके से करके इसे यादगार बनाया जा सकता है। यदि आप भी ऐसा चाहते हैं तो अच्छा मौका है। कम बजट में आप चार से पांच दिन का देश-विदेश का टूर कर सकते हैं। शहर में संचालित कई टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों ने लुभावने वादों के साथ पैकेज तैयार कर रखे हैं। मात्र 35 हजार रुपये में थाईलैंड तो 60 हजार रुपये में दुबई घूमकर उसे यादगार बनाया जा सकता है। इसके अलावा लोकल टूर के लिए कई ऑफर हैं। इसके अलावा लोकल टूर के लिए कई ऑफर हैं।
टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के डायरेक्टर अनूप बंसल बताते हैं कि उनकी एजेंसी के पास पांच रातों के लिए एक व्यक्ति के हिसाब से पैकेज है। 35 हजार में थाइलैंड, 50 हजार में श्रीलंका, 60 हजार में दुबई, 50 हजार में बाली घूमकर आ सकते हैं। इसके अलावा 4 रातों के टूर में 70 हजार रुपये में मालदीव, एक लाख में माॅरीशस, 70 से 80 हजार में 6 रातों के लिए तुर्किये, 70 हजार में 6 रातों के लिए वियतनाम घूमकर आ सकते हैं। पैकेजों में फ्लाइट, होटल, घुमाने तक की व्यवस्था है।
निकाले हैं कपल्स पैकेज
टूर एंड ट्रैवल्स संचालक श्याम सलौने वशिष्ठ ने बताया कि नए साल पर लोग बर्फीली वादियों में घूमना अधिक पसंद करते हैं। हमने 30, 31 दिसंबर व 1 जनवरी के लिए कपल्स पैकेज निकाले हैं। मात्र 15 हजार रुपये में थ्री स्टार होटल, खाना-पीना, पार्टी के भी इंतजाम हैं। फतेहाबाद से बस 29 को रवाना होगी।
80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी
टूर एंड ट्रैवल्स संचालक अरुण अशरा ने बताया कि हमारे पास नए साल पर बाहर घूमने जाने के लिए 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। एक व्यक्ति का गोवा टूर 30 हजार में 3 रात का है। केरल टूर 40 हजार रुपये, 6 रातों का पैकेज है। फ्लाइट व थ्री स्टार होटल की सुविधा भी दी जाएगी।
[ad_2]
Source link