[ad_1]
नए साल का जश्न मनाते बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वर्ष 2023 के स्वागत पर जश्न पूर्व संध्या से ही चलता रहा। तमाम संगठनों एवं युवाओं के द्वारा न्यू-ईयर सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया गया। होटल एवं रेस्टोरेंट में शाम से ही भीड़ लगना शुरु हो गई। अलग-अलग स्थानों पर लगे डीजों पर युवा जमकर थिरके। नए साल का स्वागत करने के लिए लोग देर रात तक जागते रहे। इस मौके पर निगाहे घड़ी की सुइयों से मिलाते रहे। जैसे ही 12 बजने में कुछ सेकेंड बाकी थे, एक बार को धमाल रुक गया। लोग हर पल को याद करते रहे। घड़ी में 12 बजे का अलार्म बजा, वैसे ही गाना-बजाना और डांस फिर से शुरु हो गया। कई पार्टियों में केक काटकर न्यू-ईयर बनाया। साथ ही एक-दूसरे को बधाईयां दीं।
न्यू ईयर के स्वागत को टकराए जाम
प्रत्येक वर्ग के लोगों ने न्यू-ईयर का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। अधिकांश पार्टियों में जाम से जाम टकराए। बियर शॉप, मॉडल शॉप, होटलों में युवाओं की भीड़ दिखी। यहां लोग जाम टकराते नजर आए।
12 बजते ही घनघनाने लगे फोन
नव वर्ष के स्वागत को लेकर लोग देर रात तक जागते रहे। रात में 12 बजते ही लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन करना शुरू कर दिया। फोन की घंटी घनघनाने लगीं। लोगों ने नए साल की मुबारक दी। 12 बजते ही एक बार को मोबाइल नेटवर्क कुछ देर को रुक गए।
सोशल मीडिया पर छाया रहा नए साल का सेलिब्रेशन
सोशल मीडिया पर भी नए साल का जश्न छाया रहा। लोगों ने पुराने साल में की गई गलतियों की क्षमा सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर लोगों से मांगी। वहीं, रात 12 बजे ने के बाद सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रॉनिक ग्रीटंग, स्टीकर आदि भेजे गए।
[ad_2]
Source link