[ad_1]
नए साल का जश्न मनाते युवा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
जिले में नए साल का अभिनंदन और साल 2022 की विदाई के मौके पर शनिवार को गली मोहल्लों, स्कूल और कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं ने धमाल मचाया। युवाओं ने रेस्टोरेंट और पिज्जा हट सहित फास्ट फूड कॉर्नर पर दोस्तों के संग फास्ट फूड और भोजन आदि का आनंद लिया। सैर सपाटा कर दिन को यादगार बनाया। छात्र-छात्राओं ने डीजे लगाकर डांस किया। वहीं रात के 12 बजते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर लगा रहा बधाईयों का तांता:
सोशल मीडिया पर लोगों ने पुराने साल में की गई गलतियों की क्षमा के संदेश भेजे, वहीं रात के 12 बजते ही सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रॉनिक, ग्रीटिंग, स्टीकर आदि भेजना का सिलसिला शुरू हो गया।
बोले युवा…
हमारा देश डिजिटल युग की ओर बढ़ रहा है। हम सभी मिलकर इस युग और शिक्षा को आगे बढ़ाएंगें। कोशिश होगी हम युवाओं के योगदान से देश इस वर्ष नए आयाम को छुए। -ममता यादव, आनंदपुरी
मुझे ही नहीं हर युवा को वर्ष के अंतिम और पहले दिन का इंतजार रहता है। दोस्तों और परिवार के साथ नए साल को सेलिब्रेट करेंगे। एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलेंगे। -अनंत सिह, श्याम नगर
[ad_2]
Source link