[ad_1]
कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
साहब, मैं (टहल सिंह) जिंदा हूं। आगरा के बोदला मार्ग पर बैनारा फैक्टरी के पास जमीन मेरी है। उमा देवी को नहीं जानता। जसवीर मेरा बेटा नहीं, बल्कि साला था। मुझे मृत दर्शाकर लाभ अर्जित किया गया। जमीन कांड में चर्चाओं में आए कागजों में मृत घोषित टहल सिंह बुधवार को खुद के जिंदा होने की गवाही देने सदर तहसील पहुंचे।
उन्होंने तहसीलदार के समक्ष मौखिक बयान में यह बात कही। इसकी जानकारी पर थाना जगदीशपुरा पुलिस भी पहुंच गई। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने टहल सिंह के धारा 161 के तहत बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के बयान भी कराए।
[ad_2]
Source link