[ad_1]
राधारानी मंदिर बरसाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरसाना में नववर्ष पर लाडलीजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और नगर वासियों को जाम से बचाने के लिए पुलिस ने नया यातायात प्लान तैयार किया है। इसके तहत अब श्रद्धालुओं को लाडलीजी के दर्शन के लिए करीब दो किलोमीटर तक पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचना पड़ेगा।
थाना बरसाना के प्रभारी अरविंद नरवार ने बताया कि छाता, नंदगांव और गोवर्धन से बरसाना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कस्बे में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह राणा की प्याऊ और गोवर्धन मार्ग नाले से कस्बे की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
राधाबिहारी इंटर कॉलेज के पास नाला बैरियर से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह कामां रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रिया कुंड पुल के पास से व सुदामा चौक से पीली कोठी की और प्रतिबंधित रहेंगे। यह व्यवस्था 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक रहेगी। फायर सर्विस, एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों के लिए आवागमन खुला रहेगा।
[ad_2]
Source link