[ad_1]
ख़बर सुनें
फतेहपुर सीकरी। रेलवे यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन पी के कृष्णदास के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खारे पानी की समस्या मिली। इस दौरान टीम ने वेटिंग हॉल में स्मारकों के नए चित्र लगाने के लिए कहा। समाजसेवियों ने सीकरी में सुपर फास्ट ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
यात्री सुविधा समिति के चेयरमेन के नेतृत्व में तेजेंद्र सिंह सरन, गीता ठाकुर, रिचा पांडे, हरविंद कोहली, अजय कुमार यादव की टीम सोमवार को सुबह साढे़ ग्यारह बजे सीकरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर पेयजल देखा जो खारी होने के चलते पीने योग्य नही था दिव्यांगों के शौचालय व अन्य प्रसाधनों का भी निरीक्षण किया। इसी दौरान वेटिंग हॉल में लगे चित्र देखकर सदस्यों ने इनको हटाकर स्मारकों के नए चित्र लगाये जाने के निर्देश दिए। वहीं रेलवे स्टेशन की निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए कहा। वहीं रेलवे सुरक्षा बल की चौकी को शिफ्ट करने को कहा गया। साथ ही कोच डिस्प्ले सिस्टम नहीं होने पर आश्चर्य जताया। इससे पहले एडीआरएम मुदित चंद्रा, सीनियर डीजी पीपी शर्मा, सीनियर डीएसटीई सिग्नल प्रदीप सैनी, एसीएम बिरेंद्र सिंह, एएससी डीके चौहान ने टीम का स्वागत किया। पीके कृष्णदास ने विश्व धरोहर की नगरी के स्टेशन को उसी के अनुरूप बनाए जाने के लिए कहा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम एवं भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद सामरिया ने सीकरी में सुपर फास्ट ट्रेनों के ठहराव की मांग की। मांग करने वालों में अशफाक जाफरी, मनीष पाराशर, बॉबी उस्मानी, राशिद कुरैशी, कदीर अब्बासी, सगीर मुस्तफाई, जावेद उस्मानी बाबूजी, प्रेम माहौर, दानिश कुरैशी, हाईफाई कुरैशी, तुलसीदास आदि प्रमुख रहे।
फतेहपुर सीकरी। रेलवे यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन पी के कृष्णदास के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खारे पानी की समस्या मिली। इस दौरान टीम ने वेटिंग हॉल में स्मारकों के नए चित्र लगाने के लिए कहा। समाजसेवियों ने सीकरी में सुपर फास्ट ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
यात्री सुविधा समिति के चेयरमेन के नेतृत्व में तेजेंद्र सिंह सरन, गीता ठाकुर, रिचा पांडे, हरविंद कोहली, अजय कुमार यादव की टीम सोमवार को सुबह साढे़ ग्यारह बजे सीकरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर पेयजल देखा जो खारी होने के चलते पीने योग्य नही था दिव्यांगों के शौचालय व अन्य प्रसाधनों का भी निरीक्षण किया। इसी दौरान वेटिंग हॉल में लगे चित्र देखकर सदस्यों ने इनको हटाकर स्मारकों के नए चित्र लगाये जाने के निर्देश दिए। वहीं रेलवे स्टेशन की निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए कहा। वहीं रेलवे सुरक्षा बल की चौकी को शिफ्ट करने को कहा गया। साथ ही कोच डिस्प्ले सिस्टम नहीं होने पर आश्चर्य जताया। इससे पहले एडीआरएम मुदित चंद्रा, सीनियर डीजी पीपी शर्मा, सीनियर डीएसटीई सिग्नल प्रदीप सैनी, एसीएम बिरेंद्र सिंह, एएससी डीके चौहान ने टीम का स्वागत किया। पीके कृष्णदास ने विश्व धरोहर की नगरी के स्टेशन को उसी के अनुरूप बनाए जाने के लिए कहा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम एवं भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद सामरिया ने सीकरी में सुपर फास्ट ट्रेनों के ठहराव की मांग की। मांग करने वालों में अशफाक जाफरी, मनीष पाराशर, बॉबी उस्मानी, राशिद कुरैशी, कदीर अब्बासी, सगीर मुस्तफाई, जावेद उस्मानी बाबूजी, प्रेम माहौर, दानिश कुरैशी, हाईफाई कुरैशी, तुलसीदास आदि प्रमुख रहे।
[ad_2]
Source link