[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 13 Nov 2022 07:10:05 (IST)
जेपी सभागार में आयोजित हो रहे ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेपाली स्टार प्रदीप खड़के पहुंचे. उनकी फिल्म प्रेम गीत-3 की फेस्टिवल में रविवार को स्क्रीनिंग की जाएगी. इस इंडो-नेपाली फिल्म के निर्माता फिरोजाबाद के प्रशांत कुमार गुप्ता हैैं. शनिवार को स्क्रीनिंग के लिए फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया.
आगरा(ब्यूरो)। इस अवसर पर फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने फिल्म के हीरो व प्रोड्यूसर का परिचय कराया। एक्टर प्रदीप ने बताया कि यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। इसे नेपाल में फिल्माया गया है। इस फिल्म के माध्यम से भारतीय और नेपाली कला का समागम हो सकेगा। फिल्म के निर्माता प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है। इसमें संगीत अलिस कार्की, असलम केई और कल्याण सिंह का है। जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन ने अपनी आवाज दी है।
30 से अधिक हुई स्क्रीनिंग
फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 30 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। यूएस की बिग सिटी स्लम होम, जर्मनी की सिल्वर हेयर स्टिल रॉक्स, इजिप्ट की टाइम लाइन ने खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर समारोह के पैट्रन रंजीत सामा, फ्रांस की अभिनेत्री मरीन मर्गो, इटरी के फिल्मकार डेमेत्रियो कैसिले, मुंबई से अभिनेता उमेश वाजपेयी, केंद्रीय हिंदी संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ। चंद्रकांत त्रिपाठी, आईटीएचएम के निदेशक प्रो। यूएन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link