[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी। बारिश और सर्द हवाओं से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मौसम में बदलाव से सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल में सर्वाधिक संख्या इन्हीं मर्ज से पीड़ितों की है। डॉक्टरों की सलाह है कि सावधानी बीमार होने से बचा सकती है।
पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम सर्द हो गया है। ऐसे में जिला अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस की दिक्कत से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ चली है। जिला अस्पताल के रिकार्ड पर यदि नजर डाली जाए तो प्रतिदिन 100 से 150 मरीज सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक है।
शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ के कक्ष में मरीजों की भीड़ देखी गई। फिजीशियन के पास करीब 60 मरीज सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंचे, जबकि बाल रोग विशेषज्ञ के पास 80 से 90 बच्चे सर्दी, जुकाम, खांसी, निमोनिया आदि बीमारियों से पीड़ित होने पर पहुंचे। सीएमएस मदनलाल ने बताया कि बुखार होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से ही उपचार कराएं। अपनी मर्जी या फिर मेडिकल स्टोर संचालक की सलाह पर दवा का सेवन न करें।
इस मौसम में इन बातों का रखें ख्याल
– सर्दी से बचाव के लिए सुबह-शाम फुल बाजू के कपड़े पहनें
– कूलर की हवा में न लेटें
– कोल्डड्रिकं और आइसक्रीम का सेवन न करें
– बच्चों को नंगे पैर न घूमने दें
– बुजुर्गों को हवा और पानी से बचाकर रखें
बुखार और सांस की दिक्कत से पीड़ित दो मरीजों की मौत
शहर के मोहल्ला बड़ा चौराहा निवासी शानू खान के छह माह के पुत्र मोहम्मद रजा को पिछले आठ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, शहर के आगर रोड निवासी किशोरी देवी को पिछले तीन दिनों से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दोनों मरीजों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। परिजनों के अनुसार एक को बुखार और दूसरे को सांस लेने में दिक्कत थी।
विस्तार
मैनपुरी। बारिश और सर्द हवाओं से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मौसम में बदलाव से सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल में सर्वाधिक संख्या इन्हीं मर्ज से पीड़ितों की है। डॉक्टरों की सलाह है कि सावधानी बीमार होने से बचा सकती है।
पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम सर्द हो गया है। ऐसे में जिला अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस की दिक्कत से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ चली है। जिला अस्पताल के रिकार्ड पर यदि नजर डाली जाए तो प्रतिदिन 100 से 150 मरीज सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक है।
शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ के कक्ष में मरीजों की भीड़ देखी गई। फिजीशियन के पास करीब 60 मरीज सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंचे, जबकि बाल रोग विशेषज्ञ के पास 80 से 90 बच्चे सर्दी, जुकाम, खांसी, निमोनिया आदि बीमारियों से पीड़ित होने पर पहुंचे। सीएमएस मदनलाल ने बताया कि बुखार होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से ही उपचार कराएं। अपनी मर्जी या फिर मेडिकल स्टोर संचालक की सलाह पर दवा का सेवन न करें।
इस मौसम में इन बातों का रखें ख्याल
– सर्दी से बचाव के लिए सुबह-शाम फुल बाजू के कपड़े पहनें
– कूलर की हवा में न लेटें
– कोल्डड्रिकं और आइसक्रीम का सेवन न करें
– बच्चों को नंगे पैर न घूमने दें
– बुजुर्गों को हवा और पानी से बचाकर रखें
बुखार और सांस की दिक्कत से पीड़ित दो मरीजों की मौत
शहर के मोहल्ला बड़ा चौराहा निवासी शानू खान के छह माह के पुत्र मोहम्मद रजा को पिछले आठ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, शहर के आगर रोड निवासी किशोरी देवी को पिछले तीन दिनों से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दोनों मरीजों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। परिजनों के अनुसार एक को बुखार और दूसरे को सांस लेने में दिक्कत थी।
[ad_2]
Source link