[ad_1]
यात्री नवदीप
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के झालवाड़ शहर की जवाहर कॉलोनी निवासी नवदीप प्रजापति पैदल ही उत्तर भारत के भ्रमण पर निकले हैं। अब तक वह मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड का पैदल भ्रमण कर चुके हैं। केवल दो जोड़ी कपड़े और खाली जेब से वह यात्रा कर रहे हैं। कई शहरों की यात्रा करते हुए नवदीप गुरुवार को एटा पहुंचे।
नवदीप ने बताया कि उनके पिता इंद्रदेव दर्जी हैं। 12वीं के बाद पारिवारिक परेशानी के चलते पढ़ाई छूटी तो कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर ली। इस दौरान भी किताबों से नाता जुड़ा रहा। देश की विभिन्न भौगोलिक स्थितियों को पढ़कर लगा कि इनको वास्तव में देखना कितना रोचक होगा। इस उत्सुकता से वह उत्तर भारत के भ्रमण पर पैदल निकल पड़े।
नवदीप ने बताया कि उन्होंने पैदल यात्रा 28 अप्रैल 2021 से शुरू की थी। घर से निकलते समय सिर्फ दो जोड़ी कपड़े लिए। अपने पास कोई धनराशि भी नहीं रखी है। जिस जिले में जाते हैं, वहां लोगों से बात करते हैं और उसके सहयोग से ही दो से तीन दिन बिताने के बाद अगली मंजिल की ओर रवाना हो जाते हैं।
[ad_2]
Source link