[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मेयर, चेयरमैन, पार्षदों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही जिला प्रशासन ने नामांकन और मतदान पार्टियों के रवाना होने के लिए जगह की व्यवस्था कर ली है। आगरा नगर निगम के मेयर और पार्षदों के नामांकन नगर निगम परिसर में होंगे, जबकि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों का नामांकन तहसील मुख्यालय पर किया जाएगा। डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को नगर निकायों के लिए निर्वाचन अधिकारियों के नाम तय कर दिए।
मेयर के लिए एडीएम वित्त होंगे निर्वाचन अधिकारी
नगर निगम के मेयर पद के लिए निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव को बनाया गया है, जबकि एसीएम पंचम विजय शर्मा, एसीएम द्वितीय नीरज शर्मा, अपर तहसीलदार सदर सर्वेश कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। डीएम ने पांच-पांच वार्ड के लिए निर्वाचन अधिकारी तय किए हैं। नगर पालिका फतेहपुर सीकरी के लिए एसडीएम अनुज नेहरा, शमसाबाद के लिए एसडीएम फतेहाबाद दीपक पाल, एत्मादपुर के लिए एसडीएम एत्मादपुर रतन, बाह के लिए एसडीएम बाह कृष्णनंद तिवारी को बनाया गया है।
ये भी पढ़ें – सीएम योगी तक पहुंची दुखियारी मां की पुकार: करोड़ों की जायदाद, चार जवान बेटे, फिर भी ठिकाना है वृद्धाश्रम
नगर पंचायतों के निर्वाचन अधिकारी तय
नगर पंचायत पिनाहट में उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट, नगर पंचायत फतेहाबाद में एसडीएम निधि डोडवाल, नगर पंचायत किरावली में तहसीलदार ब्रह्मानंद, नगर पंचायत खेरागढ़ में एसडीएम अनिल कुमार सिंह, नगर पंचायत जगनेर के लिए निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार सीमा भारती, नगर पंचायत दयालबाग के लिए अधिशासी अभियंता पूरन कुमार, नगर पंचायत स्वामीबाग के लिए उपायुक्त सुशील कुमार सिंह निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं।
[ad_2]
Source link