[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा नगर निगम की बृहस्पतिवार को मेयर नवीन जैन की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी बैठक में 24 घंटे पानी आपूर्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के नौ वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति देने को मंजूरी दे दी गई। आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी ने जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से ताजगंज के इन नौ वार्डो में पाइपलाइन बिछाने के काम को किया है। कनेक्शन और टेस्टिंग के बाद यह प्रोजेक्ट जलकल विभाग के हैंडओवर कर दिया जाएगा। आगरा नगर निगम की बृहस्पतिवार को मेयर नवीन जैन की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी बैठक में 24 घंटे पानी आपूर्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही दो साल पहले सीमा विस्तार में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया, वहां 11 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराने को भी पास किया गया, जिसे सदन की मंजूरी के बाद शासन भेजा जाएगा।
मेयर नवीन जैन ने बताया कि इन 9 वार्डों के लोगों को घर पर पानी का भंडारण या पानी की बड़ी टंकी नहीं रखवानी होगी। हर समय नल से गंगाजल उपलब्ध रहेगा। बैठक में विकास प्रस्ताव रखे गए, जिन पर 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह क्षेत्र सीमा विस्तार वाले हैं। नगर आयुक्त के लिए नई कार खरीदने को 30 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। इस दौरान नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे, पार्षद कर्मवीर सिंह, प्रदीप अग्रवाल, महेश संवेदी, रवि शर्मा, अमित अग्रवाल, मुकुल गर्ग, नेहा गर्ग, सुषमा जैन, मोहन शर्मा, बच्चू सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, विनोद गुप्ता, जलकल जीएम आर एस यादव, सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह, अश्वनी कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय यादव मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – Agra: एसएसपी ने थाना पिढ़ौरा के दरोगा और चालक को किया निलंबित, खनन में वसूली का आडियो हुआ था वायरल
इन वार्डों में 24 घंटे नल से मिलेगा गंगाजल
वार्ड नाम
33 धांधूपुरा
44 कटरा फुलेल
62 तेलीपाड़ा
72 नगला मेवाती
79 मोतीगंज
88 हज्जूपुरा
91 रावतपाड़ा
98 विभव नगर
99 पीपलमंडी
[ad_2]
Source link