[ad_1]
घायल लता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के विजय नगर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर सुल्तानगंज में सोमवार की दोपहर चार बदमाशों ने घर में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता (64) की पीट- पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद लूटपाट की। कारोबारी की पत्नी लता गुप्ता के विरोध करने पर उन्हें लहूलुहान कर नकदी और लाखों के जेवरात लूट लिए।
बताया गया है कि मालकिन लता को डराकर अलमारी की चाबी मांगने के लिए दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। न डरने और चाबी देने से मना कर देने पर उन पर भी हमलावर हुआ। पर, लता ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार शोर मचाकर न केवल अपनी जान बचाई बल्कि बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया।
[ad_2]
Source link