[ad_1]
नगर निगम मथुरा वृंदावन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा नगर निगम के इंफोर्समेंट टास्क फोर्स प्रभारी कर्नल देवेंद्र सिंह फर्जी लेटरपैड जारी करने और फर्जी आईकार्ड बनाने के आरोप में घिर गए हैं। शिकायत सामने आने के बाद सहायक नगर आयुक्त मामले की जांच कर रहे हैं।
नगर निगम के इंफोर्समेंट टास्क फोर्स प्रभारी कर्नल देवेंद्र सिंह पर फर्जीवाड़ा करने के गंभीर आरोप लगे हैं। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि ईटीएफ प्रभारी पर पूर्व ईटीएफ प्रभारी के नाम का लेटर इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके अलावा खुद का फर्जी आईकार्ड बनाने की शिकायत भी सामने आई है। उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। उनका जवाब मांगा है।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि सामने आई शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि ईटीएफ प्रभारी के खिलाफ फर्जी लेटरपैड जारी करने और फर्जी आईकार्ड बनाने की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link