[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की ताजनगरी फेस-1 में सफाई कार्य कर रही कंपनी बांकेबिहारी इंटरप्राइजेज के 14 कर्मचारियों ने नगर निगम के जेडएसओ (जोनल सेनेटरी ऑफिसर) अमान शाहिद पर भर्ती के नाम पर 14 लाख रुपये की वसूलने का आरोप लगाया है। आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम में सोमवार दोपहर को नारेबाजी करने के बाद नगर आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई।
सोमवार दोपहर को नगर निगम में सफाईकर्मियों ने पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। निगम के कर्मचारियों ने कारण पूछा तो सभी धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे विनोद कुमार ने बताया कि वह बांकेबिहारी इंटरप्राइजेज कंपनी में सुपरवाइजर है। उसके जरिए ताजगंज जोन के जेडएसओ अमान शाहिद ने लोगों से भर्ती के नाम पर एक-एक लाख रुपये लिए हैं। अब उनकी नौकरी नहीं लगी तो युवा उससे अपने 14 लाख रुपये वापस मांग रहे हैं।
दो महीने तक कराया काम, नियुक्ति नहीं दी
विनोद कुमार के साथ आए रंजीत पुत्र अशोक, सोनम पत्नी, रंजीत, रणवीर पुत्र राकेश, रोहित पुत्र पूरन, दीपेश, राजा, सुशील आदि ने आरोप लगाया कि एक लाख रुपये लेने के बाद उन्हें आउटसोर्सिंग पर रखने के नाम पर दो महीने तक काम कराया, फिर दिवाली के बाद 4 नवंबर को कहा कि नौकरी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। मेयर की ओर से भर्ती होगी, तब नौकरी लगवा देंगे। दो महीने तक काम कराने के बाद उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया। उन्होंने काम करने की अपनी तस्वीरों को भी दिखाया। इस मामले में उन्होंने नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे से कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link