[ad_1]
मेयर नवीन जैन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना संक्रमण से पहले आगरा नगर निगम देश में स्वच्छता के मामले में 16वें नंबर पर था, लेकिन इस साल 23वीं रैंक पर है। इसे नंबर एक बनाने के लिए आगरा नगर निगम वही उपाय करेगा, जो इंदौर ने किए हैं। इंदौर की तरह गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा, साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। शहर में ऐसे 50 हजार स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे जो गंदगी करने पर लोगों को टोकेंगे और रोकेंगे।
बृहस्पतिवार को अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में आए मेयर नवीन जैन ने आगरा को नंबर एक बनाने के सपने को हकीकत में बदलने की कार्ययोजना सामने रखी। मेयर नवीन जैन ने बताया कि लगातार सफाई और जागरूकता के बाद भी जिन लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं आया है और वह कचरा नाले में या सड़क पर फेंक रहे हैं। अब सख्ती दिखाते हुए उनसे रोजाना जुर्माना वसूला जाएगा।
प्रवर्तन दल को इसके लिए कहा गया है कि हर बाजार और मुख्य सड़कों पर अभियान चलाएं। वह पान वालों, ठेल-धकेल वालों का सम्मेलन बुलाएंगे, जिसमें उनसे आगरा को स्वच्छ बनाने की मुहिम में साथ देने के लिए कहेंगे। हर स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को इस अभियान में जागरूक किया जाएगा ताकि वह खुद और उनके अभिभावक जिम्मेदारी समझें।
[ad_2]
Source link