[ad_1]
नगर निगम की गाड़ियां
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में नालों को जाम कर रही चमड़े की कतरन, पेठा का कचरा और गोबर को नगर निगम ने अलग से उठाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए अलग वाहन होंगे। ये वाहन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की तर्ज पर चिन्हित इकाइयों के पास जाकर कतरन, पेठा और गोबर लेकर आएंगे। पेठे के लिए नारंगी रंग, चमड़े की कतरनों के लिए गुलाबी और गोबर के लिए पीले रंग की गाड़ी तैयार की गई है। हर जोन में तीन-तीन वाहन रहेंगे। शुरुआत में यह व्यवस्था नि:शुल्क होगी। रविवार से यह व्यवस्था शुरू हो रही है।
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सख्ती के बाद भी लोग नाले-नालियों में कचरा डाल रहे हैं। इसके निदान के लिए यह पहल की गई है। अलग-अलग रंगों की गाड़ियां इसलिए बनाई गई है, ताकि यह डोर टू डोर से अलग रहें। हमने हर जोन में चमड़े की कतरनों और पेठे के कचरे को फेंकने वालों को चिह्नित किया है। उनकी इकाइयों पर यह वाहन पहुंचेंगे। इन गाड़ियों में कचरा लेकर ट्रांसफर स्टेशन पर जाएंगे। इससे कचरा अलग-अलग रहेगा। निस्तारण आसान हो जाएगा।
आंकड़े
126 इकाइयों से निकलता है पेठा कचरा
600 इकाइयों से निकल रही कतरन
450 तबेलों से फेंका जा रहा गोबर
[ad_2]
Source link