[ad_1]
विजिलेंस टीम ने राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता और उसके साथी को घूस लेते पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निगम में रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ी गई राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता को निलंबित करने की सिफारिश लखनऊ की गई है। नगर आयुक्त ने महिला राजस्व निरीक्षक का कार्यभार अन्य निरीक्षकों को दे दिया है और आदेश जारी किया है कि टैक्स विभाग से जुड़ी समस्याओं या आपत्तियों के लिए जोन के जोन अधिकारी अधिकृत हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि संपत्ति कर में गड़बड़ी की शिकायतों को जोनल अधिकारी या नगर आयुक्त कार्यालय में कभी भी आकर दे सकते हैं। जोनल अधिकारी स्तर से निस्तारित प्रकरण से यदि कोई पक्ष असंतुष्ट है तो वह नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त के कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे के बीच आ सकता है।
नगर आयुक्त ने बताया कि वह टैक्स विभाग में ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं, जिससे इस तरह की शिकायतों पर लगाम कसी जा सकेगी। टैक्स का पूरा सिस्टम ऑनलाइन कर दिया जाएगा, जिसमें मैनुअल गड़बड़ी की गुंजाइश ही नहीं रहेगी।
आज आएगा स्वच्छता सर्वेक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का परिणाम बृहस्पतिवार को आएगा। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गारबेज फ्री सिटी में 7 स्टार रेटिंग पाने वाले शहरों के मेयर और नगर आयुक्त को सम्मानित करेंगे, वहीं सर्वे का परिणाम भी जारी किया जाएगा।
[ad_2]
Source link