[ad_1]
मुख्तार के बेटे अब्बास को नहीं लगी भनक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी के न्यायालय ने सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस फैसले की जानकारी कासगंज की जेल में बंद मुख्तार के बेटे बाहुबली माफिया विधायक अब्बास को नहीं हुई।
जेल प्रशासन के मुताबिक अब्बास को जानकारी नहीं दी गई है। अखबार आदि के माध्यम से ही जानकारी मिल सकेगी। वहीं जेल प्रशासन ने बताया कि अब्बास को अपनी पत्नी निखत की चिंता है और वह अक्सर उसके ख्यालों में रहता है। पचलाना जेल में चित्रकूट से बाहुबली माफिया विधायक अब्बास को 14 फरवरी को लाया गया था। वह तभी से जेल में हाईसिक्योरिटी बैरक में बंद है। जेल के हाईसिक्योरिटी बैरक में उसकी कड़ी सुरक्षा है। ड्रोन कैमरे व बॉडी वियर कैमरों से अब्बास की निगरानी जारी है।
ये भी पढ़ें – Mukhtar Ansari: सजा सुनते ही मुख्तार ने पकड़ लिया सिर, पसीने से तरबतर होकर जमीन पर लेटा, चेहरे से उड़ीं हवाइयां
[ad_2]
Source link