[ad_1]
पीए मोदी से मिले भाजपा सांसद
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा के फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री से ताज संरक्षित क्षेत्र से बाहर बाह क्षेत्र में नए उद्योग लगाने की मांग की। आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, यमुना पर बैराज बनाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि आगरा लोग यही चाहते हैं।
चाहर ने प्रधानमंत्री को बताया कि पूर्व की सरकार में बैराज का शिलान्यास तक हो चुका है लेकिन मौके पर कुछ नहीं है। बैराज का निर्माण यमुना के अपस्ट्रीम में हो ताकि ताजमहल के पीछे पानी बना रहे। ताजमहल की नींव को नमी की जरूरत है।
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के लिए आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाए। इससे जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों की मेजबानी भी मिल सकेगी। बाह में उद्योग स्थापित होने से ताजमहल पर प्रदूषण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बाह का संबंध पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी है। उद्योग लगने से बाह का औद्योगिक विकास होगा।
[ad_2]
Source link