[ad_1]
दूल्हे की बहन और बुआ का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के इरादत नगर के गांव हल्की गढ़ी में मजदूर परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी में आईं दूल्हे की बहन और बुआ की पंचकुइयां-तहसील मार्ग पर हादसे में मौत हो गई, जबकि जीजा घायल हो गया। तीनों बाइक पर थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। एक तरफ बहू घर में विदा होकर आई, उधर बुआ और बहन की अर्थी उठी।
हल्की गढ़ी, इरादत नगर निवासी उमेश मजदूरी करते हैं। 18 अप्रैल को उनकी शादी थी। 14 अप्रैल को लग्न सगाई का कार्यक्रम गांव में हुआ था। इसमें उमेश की कुर्राचित्तरपुर निवासी बहन राधा (26) और बहनोई प्रदीप के अलावा ताजगंज के करभना निवासी बुआ शांति उर्फ कस्तूरी देवी (64) भी आई हुई थीं। बुधवार को अचानक राधा की तबीयत खराब हो गई।
[ad_2]
Source link