[ad_1]
ख़बर सुनें
बेवर।
कस्बे में गग्गरपुर नहर पुल के पास बिना पंजीकरण चल रहे एक अस्पताल में सोमवार दोपहर प्रसव के बाद जच्चा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बिना प्रशिक्षित चिकित्सक ने ऑपरेशन कर दिया और उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी। ऑपरेशन के नाम पर उनसे पच्चीस हजार रुपये भी जमा करा लिए गए। जच्चा की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया। उधर मौका पाकर हॉस्पिटल का स्टाफ भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेवर थाना क्षेत्र के गांव विल्सड़ा निवासी सुमित कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू देवी को जीटी रोड गग्गरपुर नहर पुल के पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के नाम पर हॉस्पिटल स्टाफ ने उनसे पच्चीस हजार रुपये जमा करा लिए। साढ़े 11 बजे ऑपरेशन किया गया, महिला ने पुत्र को जन्म दिया। कुछ समय बाद महिला की हालत बिगड़ती गई।
शाम करीब साढ़े चार बजे प्रसूता ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की जानकारी मिलते ही स्टॉफ वहां से रफूचक्कर हो गया। सोमवार देर शाम परिजनों को महिला की मौत की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि महिला की मौत और अस्पताल के अपंजीकृत होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेवर।
कस्बे में गग्गरपुर नहर पुल के पास बिना पंजीकरण चल रहे एक अस्पताल में सोमवार दोपहर प्रसव के बाद जच्चा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बिना प्रशिक्षित चिकित्सक ने ऑपरेशन कर दिया और उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी। ऑपरेशन के नाम पर उनसे पच्चीस हजार रुपये भी जमा करा लिए गए। जच्चा की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया। उधर मौका पाकर हॉस्पिटल का स्टाफ भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेवर थाना क्षेत्र के गांव विल्सड़ा निवासी सुमित कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू देवी को जीटी रोड गग्गरपुर नहर पुल के पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के नाम पर हॉस्पिटल स्टाफ ने उनसे पच्चीस हजार रुपये जमा करा लिए। साढ़े 11 बजे ऑपरेशन किया गया, महिला ने पुत्र को जन्म दिया। कुछ समय बाद महिला की हालत बिगड़ती गई।
शाम करीब साढ़े चार बजे प्रसूता ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की जानकारी मिलते ही स्टॉफ वहां से रफूचक्कर हो गया। सोमवार देर शाम परिजनों को महिला की मौत की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि महिला की मौत और अस्पताल के अपंजीकृत होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link