[ad_1]
Accident
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की रात करीब 7.15 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में महिला और उसके चार महीने के बेटे की मौत हो गई। घटना देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मां-बेटे की मौत की खबर मिली तो घर में चीत्कार मच गई।
घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के बजहेरा गांव के पास स्थित राधिका ढाबे के समीप की है। थाना क्षेत्र के ही कोटली की बगीची निवासी पवन की ससुराल बांगुरी गांव में शादी समारोह था। वह समारोह में शामिल होने अपनी पत्नी पार्वती (28) और बेटे चित्रांश (चार माह) के साथ ससुराल में जा रहा था। राधिका ढाबे के पास दिगनेर की तरफ से आ रहा कैंटर ओवरटेक करते समय अचानक बाइक से सामने आ गया।
उछलकर दूर गिरे मां-बेटे
पवन ने बचने के लिए अचानक गाड़ी मोड़ दी। लेकिन, वह संतुलन नहीं साध पाया। बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। हादसे में पत्नी पार्वती और बेटा चित्रांश उछलकर दूर जा गिरे। दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link