[ad_1]
सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद हाईवे पर टूंडला में ससुर के साथ मोपेड पर सवार होकर जा रही मां-बेटी ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ससुर घायल हुआ है। पुलिस ने मृतक मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना मटसेना अंतर्गत गांव हलपुरा निवासी महादेव प्रसाद शनिवार शाम साढे़ चार बजे करीब अपनी पुत्रवधू शकुंतला (40) व नातिन नाभ्या (12) को मोपेड द्वारा टूंडला की ओर से अपने गांव जा रहे थे। वे हजरतपुर के निकट रामश्याम व विशन ढाबे के मध्य पहुंचे तभी उनकी मोपेड का संतुलन बिगड़ गया। मोपेड़ सड़क पर जा गिरी। इसी बीच पीछे से जा रहे ट्रक ने शकुंतला व नाभ्या को रौंद दिया। इसके चलते मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं महादेव दूसरी ओर गिरने से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर राजा का ताल चौकी प्रभारी सुधीर कुमार व थाना प्रभारी अनुज कुमार पहुंच गए। पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल महादेव ने बताया कि कुछ समय पूर्व उनके पुत्र नरेंद्र कुमार की मौत हो चुकी है। थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link