[ad_1]
आगरा कैंट स्टेशन के बाहर ठंड में ठिठुरते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में कोहरे के चलते ट्रेनें लेट होने से यात्रियों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ तो घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन पर इंतजाम नहीं होने से सर्दी में ठिठुर रहे हैं। प्रतीक्षालय में जगह नहीं होने पर बेंच और जमीन पर बैठने को मजबूर हैं। शुक्रवार को भी 30 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बृहस्पतिवार को नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 16.45 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 16.36 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस और हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 10.34-10.34 घंटे, बरौनी जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 10.08 घंटे, खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस 10 घंटे 04 मिनट, कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस 10 घंटे, निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस 5.33 घंटे, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 4.03 घंटे देर से स्टेशन पहुंची।
विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 5.16 घंटे, बंगलूरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 3.31 घंटे, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 8.39 घंटे, गोरखपुर-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 3.51 घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 3.20 घंटे, रानी कमलापति स्टेशन- निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 6.56 घंटे, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 5.26 घंटे, प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3.40 घंटे, रानी कमलापति स्टेशन-निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस 2.16 घंटे, हैदराबाद-निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस 3.44 घंटे, मुंबई सीएसटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 2.33 घंटे और बंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3.46 घंटा देरी से पहुंची।
450 से अधिक ने टिकट कराई निरस्त
ट्रेन घंटों देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। ऐसे में मजबूरी में टिकट निरस्त करा रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी 450 से अधिक यात्रियों ने टिकट निरस्त कराई। इनका किराया यात्रियों को रेलवे वापस कर दिया है।
सुरक्षा के लिए सामान की जांच
श्रीराम मंदिर के चलते स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। बृहस्पतिवार को आरपीएफ, जीआरपी, बम निरोधक दस्ता की टीम ने आगरा कैंट आगरा फोर्ट स्टेशन जांच की। इसमें सामानों की भी जांच की।
[ad_2]
Source link