[ad_1]
Mathura: व्रत में कुट्टू के आटे की पकौड़ी-पराठा खाने से एक दर्जन से अधिक बीमार
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार से नवरात्रि का शुभारंभ हो गया। प्रथम दिन का व्रत रहे शहर एवं देहात के अलग-अलग क्षेत्र के लोग कुट्टू के आटे की पकौड़ी-पराठे खाकर बीमार हो गए। इनमें से 14 मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में भर्ती विकास नगर निवासी ज्योति ने बताया कि उनका भाई नीरज मंडी चौराहा से तीन किग्रा कुट्टू का आटा लेकर आया था। उन्होंने अपने लिए निकाल कर शेष आटा अपनी किराएदार निशा को दे दिया। उन्होंने भी अपनी पड़ोसन को थोड़ा आटा दे दिया।
रात में करीब 9 बजे सभी ने इस आटे की पूड़ी-पकौड़ी और पराठे बनाकर खाए। रात्रि में करीब 12 बजे अचानक सभी की तबियत खराब होने लगी। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में भर्ती 14 मरीजों में विकास नगर के अलावा मंडी चौराहा स्थित महेंद्र नगर के भी कुछ मरीज शामिल हैं।
इन्होंने भी मंडी चौराहा स्थित दुकान से ही कुट्टू का आटा खरीदा था। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने के लिए एसडीएम सदर, सीएमओ डॉ. एके वर्मा आदि भी पहुंचे। गोवर्धन एवं जैंत थाने के गांव बाटी में भी कुछ लोग मिलावटी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बीमार हुए हैं। उनका निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है।
[ad_2]
Source link