[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने मंगलवार शाम को शास्त्रीपुरम स्थित एडीए हाइट्स योजना का निरीक्षण किया। यहां 500 से अधिक फ्लैट की बिक्री होनी है। जिसके लिए उपाध्यक्ष ने विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हाइट्स में क्लब हाउस, सैंपल फ्लैट के अलावा बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट तैयार करने के निर्देश सचिव व मुख्य अभियंता को दिए हैं। एडीए की 1600 से अधिक अनिस्तारित संपत्तियां हैं। जिनके निस्तारण के लिए एडीए ने कार्य योजना बनाई है।
एडीए में दलालों के प्रवेश पर रोक
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने अभियंताओं के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दलालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अकारण कोई भी व्यक्ति दफ्तर में नहीं दिखेगा। प्रवेश के समय भी मुख्य द्वार पर प्रत्येक व्यक्ति का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने सचिव गरिमा सिंह, मुख्य अभियंता के साथ विभिन्न विभागों का मुआयना किया। अभियंताओं के कार्यालय में गंदगी मिली।
फाइलें अव्यवस्थित ढंग से जमीन पर रखी थीं। फाइलों के बंडलों पर धूल जमा थी। जिसे लेकर उपाध्यक्ष ने सात दिन में सुधार के निर्देश सभी अधिशासी व सहायक अभियंताओं के दिए हैं। साथ ही कार्यालय में दलाल प्रवृत्ति के लोगों के मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अकारण भी कोई व्यक्ति एडीए कार्यालय में घूमता नहीं मिलेगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
[ad_2]
Source link