[ad_1]
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने वितरित कीं थीं पोषण किट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मां की देखभाल ने आगरा जिले में कमाल कर दिया। कुपोषण के जाल से 15 हजार नौनिहालों को बाहर निकाल लिया। सही पोषण, दवाइयों और स्वच्छता से जागरूकता की मिसाल पेश की गई है। पांच महीने में 15,160 बच्चों को कुपोषित व अति कुपोषित श्रेणी से बाहर निकाल पूर्ण स्वस्थ किया है।
यह सब संभव हुआ संभव मुहिम से। इसमें कुपोषित बच्चे चिह्नित किए गए। फिर बच्चों मां की काउंसिलिंग की गई। आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, प्रधान, सचिव, शिक्षक और रोजगार सहायक ने उन्हें बताया कि जो आप कर सकती है, वह कोई नहीं कर सकता। कुछ आदतें सुधरीं और तस्वीर बदल गई।
सुपोषण किट बांटी गई थीं
मुहिम में सूबे की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी ने गृह जनपद को मॉडल बनाने के लिए एक हजार से अधिक सुपोषण किट बांटी। पोषण रैलियां निकाली गईं। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्न प्राशन संस्कार किया गया। जून में जिले में 12,046 बच्चे गंभीर अल्प वजन के शिकार थे। 3349 बच्चे अति कुपोषित श्रेणी में थे।
[ad_2]
Source link