[ad_1]
मून स्कूल ओलंपिक 2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में 16वां मून स्कूल ओलंपिक 28 अक्तूबर से शुरू होगा। शहर के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के शुभंकर और एंथम का शनिवार को महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में अनावरण किया गया। ओलंपिक का शुभंकर चिंटू शेर को बनाया गया है। मून स्कूल ओलंपिक एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होगा।
मून स्कूल ओलंपिक के शुभंकर व एंथम का अनावरण मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी जगबीर सिंह, आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानियां, महेश नौटियाल, रजत अस्थाना, संजय कालरा, कर्नल अपूर्व त्यागी, जेएस फौजदार, विनोद सीतलानी, राहुल पालीवाल ने किया।
आयोजन सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि खेलों के लिए तैयार किए गए एंथम ‘खेलेगा आगरा, जीतेगा आगरा’ को लेखक संजय दुबे ने लिखा है। गायक केसी धाकड़ ने इसे अपने सुरों से सजाया है और संगीत दिया है शैलेश सक्सेना ने। इस अवसर पर उर्वशी डांस अकादमी की छात्राओं ने कथक नृत्य को खेलों के साथ जोड़ते हुए प्रस्तुत किया।
सोलर मून स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ अन्य प्रस्तुति दीं। मून स्कूल ओलंपिक में इस बार सैकड़ों खिलाड़ी 19 अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर राजीव दीक्षित, केएन कोशिक, उदय प्रताप, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link