[ad_1]
मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के बेवर में फर्रुखाबाद रोड हाईवे किनारे एक बंद बोरे में किसी की लाश पड़ी है। इस सूचना ने स्थानीय पुलिस के होश उड़ा दिए। पुलिस ने जब मौके पर जाकर जांच की और बोरा खोला तो उसमें एक बंदर का शव था। इसके बाद पुलिस वहां से वापस लौट गई।
शनिवार की सुबह कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड पर गांव सकत बेवर के पास इटावा-फर्रुखाबाद हाईवे किनारे एक संदिग्ध बोरा पड़ा हुआ है। उस बोरे में एक लाश है, सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे।
हाइवे के किनारे जाकर पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। संदिग्ध बोरे को खोला गया तो उसमें एक बंदर का शव निकला। बंदर का शव देख पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली और वापस थाने लौट गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग भी पुलिस के जाने के साथ ही वहां से चले गए।
[ad_2]
Source link