[ad_1]
ख़बर सुनें
बाह। कस्बे के स्टेट बैंक मार्ग पर लटकते तारों पर झूलते समय बुधवार की शाम करंट लगने से एक बंदर की जान चली गई। इसके बाद मृत बंदर के आसपास अन्य बंदर पहुंच गए। हमलावर हुए बंदरों के कारण करीब दो घंटे आवागमन बंद रहा।
करंट से मृत बंदर के पास जुटे अन्य बंदरों में कुछ उसे उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे, तो कुछ वहां से गुजरने वालों पर हमलावर हो गए। बंदरों ने वहां से जा रहे कस्बे के रमेश चंद्र और राहुल पर हमला कर दिया। जिससे उनके कपडे़ फट गए। बंदरों का यह गुस्सा देख स्टेट बैंक मार्ग पर जाम लग गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह मृत बंदर को हटाया। तब कहीं जाकर बंदर वहां से हटे और रास्ते से आवागमन शुरू हो सका।
बाह। कस्बे के स्टेट बैंक मार्ग पर लटकते तारों पर झूलते समय बुधवार की शाम करंट लगने से एक बंदर की जान चली गई। इसके बाद मृत बंदर के आसपास अन्य बंदर पहुंच गए। हमलावर हुए बंदरों के कारण करीब दो घंटे आवागमन बंद रहा।
करंट से मृत बंदर के पास जुटे अन्य बंदरों में कुछ उसे उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे, तो कुछ वहां से गुजरने वालों पर हमलावर हो गए। बंदरों ने वहां से जा रहे कस्बे के रमेश चंद्र और राहुल पर हमला कर दिया। जिससे उनके कपडे़ फट गए। बंदरों का यह गुस्सा देख स्टेट बैंक मार्ग पर जाम लग गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह मृत बंदर को हटाया। तब कहीं जाकर बंदर वहां से हटे और रास्ते से आवागमन शुरू हो सका।
[ad_2]
Source link