[ad_1]
आत्महत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के बसई अरेला के गांव स्याहीपुरा में साहूकारों के उत्पीड़न से तंग आकर युवक फंदे पर लटक गया। 15 दिन तक मौत से लड़ने के बाद रविवार को उसने दम तोड़ दिया। युवक पर कर्ज हो गया था। साहूकार उससे तगादा कर रहे थे। साहूकार पांच फीसदी ब्याज वसूल रहे थे। इस मामले में मृतक की पत्नी ने साहूकारों के विरुद्ध थाना बसई अरेला में मुकदमा दर्ज कराया है।
परिजन के मुताबिक, स्याहीपुरा निवासी संतोष कुमार (32) ने गांव के ही सारत्व कुमार, विजयपाल सिंह, मायाराम से पांच फीसदी की ब्याज पर कर्ज लिया था। वह ब्याज तो चुका रहा था मगर मूलधन नहीं दे पा रहा था।
आरोप है कि साहूकार उसका उत्पीड़न कर रहे थे। आए दिन के उत्पीड़न से तंग आकर 13 अप्रैल को संतोष ने घर में फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की थी। परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए आगरा निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को संतोष जिंदगी की जंग हार गया। परिजन ने बताया कि इलाज में भी लाखों रुपये खर्च हो गए।
संतोष की पत्नी भाग्यश्री ने तहरीर देकर साहूकारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link