[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 24 Dec 2022 00:56:50 (IST)
आगरा. छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीडि़ता को दारोगा ने थाने से भगा दिया. दो दिन तक अभियोग पंजीकृत होना तो दूर कोई पुलिसकर्मी गांव में जांच को नहीं पहुंचा. उधर, आरोपी पक्ष ने पीडि़ता और उसके ससुर से मारपीट कर समझौता करने को दबाव बनाया. अपमान और पुलिस के व्यवहार से आहत होकर महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी. महिला की मौत के बाद आरोपी और उसके परिजन समेत सात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. मुख्य आरोपी को जनता ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.पुलिस आयुक्त ने लापरवाही पर दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.
हाथ पकड़कर खेत में खींचने की कोशिश
खंदौली के एक गांव में रहने वाली 28 वर्षीय महिला बुधवार शाम सात बजे गांव के बाहर मंदिर के पास से अपने ससुर से कुछ सामान लेने जा रही थी। रास्ते में ही गांव का संदीप जाटव मिल गया। उसने महिला को हाथ पकड़कर खेत में खींचने की कोशिश की। विरोध करने पर वह दो हजार रुपए लेकर साथ चलने को कहने लगा.महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। पीडि़ता के परिजन गुरुवार को दो बार थाने गए। दोनों बार थाने में दारोगा अर्जुन ङ्क्षसह मिले। शिकायत करने पर दारोगा ने कहा कि पूरा गांव एक दूसरे पर आरोप लगाता रहता है। पीडि़ता के परिजन को शांति भंग में जेल भेजने की धमकी देकर दारोगा ने थाने से भगा दिया। गुरुवार रात को आरोपी और उसके परिजन ने पीडि़ता और उसके ससुर से मारपीट की.धमकी दी कि अभियोग लिखाया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.पहले छेड़छाड़, फिर पुलिस से दुत्कार मिली और आरोपी पक्ष ने घर आकर मारपीट भी कर दी। इससे आहत होकर महिला ने गुरुवार रात को अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। शुक्रवार सुबह दरवाजा तोड़कर महिला को फंदे से उतारा, तब तक सांसें थम चुकी थीं। परिजन का आरोप है कि तो वे थाने गए, लेकिन पुलिस ने अभियोग नहीं दर्ज किया। गांव में जांच को सिपाही तक नहीं पहुंचा। उधर, आरोपी पक्ष लगातार समझौते को दबाव बना रहा था। पीडि़त पक्ष ब्राह्मण हैं और आरोपी अनुसूचित जाति से है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। आरोपी संदीप को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
सुसाइड के बाद गांव पहुंचे अफसर
जानकारी होते ही शुक्रवार सुबह उप पुलिस आयुक्त सत्यजीत गुप्ता और सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता फोर्स के साथ पहुंच गए.महिला के ससुर की तहरीर पर संदीप, धर्मवीर, लाल ङ्क्षसह, सुनील, विशाल, अक्षय, देवेंद्र व दो अज्ञात के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट, बलवा, जान से मारने की धमकी देने और खुदकुशी को दुष्प्रेरित करने की धारा में अभियोग पंजीकृत कर लिया। दोपहर एक बजे परिजन ने पुलिस को महिला का शव उठाने दिया। पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह का कहना है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दारोगा अर्जुन ङ्क्षसह को प्रथम²ष्टया लापरवाही देखते हुए लाइन हाजिर किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त से मामले की जांच कराई जा रही है। इस मामले में जिस स्तर पर भी लापरवाही सामने आएगी, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link