[ad_1]
मोबाइल ब्लास्ट
विस्तार
मैनपुरी में इंटर की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र का मोबाइल दीवानी रोड पर जेब में ही फट गया। बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग पर फिसल गई। साथी ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उपचार किया। मरहम पट्टी कराने के बाद छात्र साथी के साथ परीक्षा केंद्र पर चला गया।
कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड निवासी वैभव शर्मा इंटर का छात्र है। बृहस्पतिवार की दोपहर द्वितीय पाली में उसकी परीक्षा थी। वह साथी पिंटू को बाइक पर बैठाकर एलाऊ क्षेत्र के गांव मंछना पीडी शिव स्मृति इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर जा रहा था। दीवानी रोड पर पहुंचा तभी अचानक उसकी जेब में रखा मोबाइल तेज धमाके साथ फट गया। मोबाइल फटने के साथ ही पैंट में भी आग लग गई। मोबाइल फटने से घायल छात्र बाइक से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी फिसल गई। मोबाइल फटने और बाइक फिसलने की वजह से वैभव बुरी तरह से जख्मी हो गया। साथी ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने मरहम पट्टी की। छात्र ने कहा कि परीक्षा देने जाएगा। इसके बाद छात्र अपने साथी के साथ बाइक पर बैठ कर परीक्षा केंद्र पर चला गया।
अचानक गर्म होने लगा था मोबाइल
मोबाइल फटने से घायल हुए वैभव ने बताया कि वह बाइक पर जा रहा था। तभी अचानक उसे लगा कि जेब में रखा मोबाइल गरम हो रहा है। जब तक वह कुछ समझ पाता। तब तक जेब में धमाके साथ मोबाइल फट गया। ऐसा कैसे हुआ, इस बारे में वह कुछ भी नहीं कह सकता।
क्या कहते हैं जानकार
जानकार बताते हैं कि फोन ब्लास्ट होने का मुख्य कारण कभी कभी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट भी हो सकता है। तो कई बार इस्तेमाल करने वाले की लापरवाही भी कारण बनती है। आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और स्मार्टफोन में तभी आग लगती है, जब पावर सप्लाई में दिक्कत होती है या किसी कारण के चलते डिवाइस बहुत अधिक गर्म हो जाती है।
[ad_2]
Source link