[ad_1]
विधायक पक्षालिका सिंह
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के पिनाहट ग्राम पंचायत विप्रावली के उप गांव मदनपुर में प्रस्तावित आरसीसी सेंटर (कूड़ा घर) का शिलान्यास करने को पहुंची विधायक से शिकायत कर ग्रामीणों ने आबाजी के बीच केंद्र निर्माण का विरोध किया। इस पर विधायक वापस लौट गईं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को अन्यत्र जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं।
ये है मामला
पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत विप्रावली के उप गांव मदनपुर में कूड़ा घर बनाने के लिए ब्लॉक कर्मियों व प्रधान ने जमीन का चयन किया था। रविवार को इसका शिलान्यास करने के लिए विधायक बाह पक्षालिका सिंह गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने आबादी के बीच कूड़ा घर बनने का विरोध जताते हुए विधायक से शिकायत की। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी में कूड़ा घर बनने से दुर्गंध फैलेगी। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – Mathura: दिल्ली की आयुषी यादव की थी ट्रॉली बैग में मिली लाश, मां और भाई ने की शिनाख्त
सुनी ग्रामीणों की बात
विधायक ने ग्रामीणों की बात सुनी और बिना शिलान्यास किए वापस लौट गईं। खंड विकास अधिकारी पिनाहट सुमंत यादव ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के कारण शिलान्यास नहीं हो सका। लेखपाल को नई जगह ढूंढने के लिए निर्देशित किया है। नई जगह मिलते ही शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान प्रधान देवानंद परिहार, ग्राम पंचायत अधिकारी रंजीत सिंह, अजब सिंह, विनोद सिंह , तहसीलदार सिंह, जगदीश सिंह, आशाराम परिहार, राधेश्याम परिहार आदि मौजूद रहे।
विधायक ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन
गांव सुखभानपुरा और सेहा में रविवार को विधायक पक्षालिका सिंह ने सीसी मार्ग का उद्घाटन किया। गांव मदनपुर में आयोजित जन चौपाल में विधायक पक्षालिका सिंह ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। लोगों से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। संचालन संतोष गहलोत ने किया। मौके पर जिला पंचायत सदस्य कन्हैया तोमर, लाल सिंह परिहार, देवानंद परिहार, रविंद्र परिहार, संतोष तोमर, रामगोपाल तोमर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link