[ad_1]
सर्किट हाउस में अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करते राज्यमंत्री जितिन प्रसाद । अमर उजाला
ख़बर सुनें
आगरा। लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में गड्ढा मुक्ति अभियान की समीक्षा की। सड़क मरम्मत अभियान की पोल खुल गई। बैठक में विधायकों ने सवाल किया कि मंत्रीजी सड़कों के गड्ढे कब भरेंगे। बजट मिले एक साल हो गया लेकिन कहीं 20 तो कहीं 30 फीसदी काम हुआ है। मंत्री ने कहा कि समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। सड़कों के गड्ढे हर हाल में भरे जाएंगे। मंत्री ने विभाग के कामों की जांच के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक में विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सड़कों की बुरी स्थिति है। जहां पैच वर्क का काम हुआ भी है, तो वह घटिया स्तर का है। गड्ढा मुक्ति के लिए सड़कों का चुनाव भी विभागीय अधिकारियों ने मनमानी से किया है। जनप्रतिनिधियों से कोई सुझाव नहीं लिया, मशविरा नहीं किया। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं करते हैं।
इस पर जितिन प्रसाद ने कहा कि गड्ढा मुक्ति अभियान शिथिल, गुणवत्ताहीन और औपचारिक बनकर रह जाने की शिकायतें मिली हैं। सबकी जवाबदेही तय होगी कोई बख्शा नहीं जाएगा। धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन अधिकारी उपयोग नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने सड़कों के लिए 3 प्रकार की व्यवस्था बनाई है। इसमें पैच वर्क, विशेष मरम्मत व नवीनीकरण शामिल है।
बैठक में सांसद हरद्वार दुबे, विधायक चौधरी बाबूलाल, जीएस धर्मेश, पक्षालिका सिंह, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ ए मणिकंडन, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि मौजूद रहे।
कामों की होगी गोपनीय जांच
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई। निर्देश दिए कि गड्ढा मुक्ति के लिए 3 शिफ्ट में दिन और रात काम करके 30 नवंबर तक लक्ष्य हासिल करें। जनप्रतिनिधि ही आपके काम से संतुष्ट नहीं हैं। इससे आपकी काम के प्रति संवेदनशीलता का पता चलता है। जिलाधिकारी को कार्यों की गोपनीय जांच कराकर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।
साल भर में केवल 20 फीसदी काम
मंत्री ने विधानसभावार समीक्षा की। फतेहपुर सीकरी के चौमाशाहपुर मार्ग, सीकरी से सिकरौंदा मार्ग, दूरा से राजस्थान सीमा तक मार्ग और कचौरा से अगनपुरा मार्ग की समीक्षा में पाया गया कि करीब एक साल में 20 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है। जांच व ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं।
एक सड़क पर लगे हैं 14 जेई
देवरी-इरादत नगर की सड़क के निर्माण में 14 जेई लगे होने पर नाराजगी जताई गई। अटल आवासीय विद्यालय कौरई (फिरोजाबाद), फतेहाबाद, सैंया मार्ग पर गेट का निर्माण व प्रकाश व्यवस्था, जाजऊ से नहर कोठी मार्ग पर स्थित तालाब पर रिटेनिंग वॉल, अवंतीबाई चौराहा से रोहता नहर तक 6-लेन चौड़ीकरण आदि की समीक्षा भी की गई। काम पूरा कर प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
निर्माण में लापरवाही पर करें कार्रवाई
जनपद में 6 सेतु बन रहे हैं। हीरालाल प्याऊ से पनवारी मार्ग पर आगरा-पलवल रेल सेक्शन दो लेन उपरिगामी सेतु (आरओबी) के निर्माण में परियोजना प्रबंधक विक्रम सिंह की लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
आगरा। लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में गड्ढा मुक्ति अभियान की समीक्षा की। सड़क मरम्मत अभियान की पोल खुल गई। बैठक में विधायकों ने सवाल किया कि मंत्रीजी सड़कों के गड्ढे कब भरेंगे। बजट मिले एक साल हो गया लेकिन कहीं 20 तो कहीं 30 फीसदी काम हुआ है। मंत्री ने कहा कि समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। सड़कों के गड्ढे हर हाल में भरे जाएंगे। मंत्री ने विभाग के कामों की जांच के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक में विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सड़कों की बुरी स्थिति है। जहां पैच वर्क का काम हुआ भी है, तो वह घटिया स्तर का है। गड्ढा मुक्ति के लिए सड़कों का चुनाव भी विभागीय अधिकारियों ने मनमानी से किया है। जनप्रतिनिधियों से कोई सुझाव नहीं लिया, मशविरा नहीं किया। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं करते हैं।
इस पर जितिन प्रसाद ने कहा कि गड्ढा मुक्ति अभियान शिथिल, गुणवत्ताहीन और औपचारिक बनकर रह जाने की शिकायतें मिली हैं। सबकी जवाबदेही तय होगी कोई बख्शा नहीं जाएगा। धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन अधिकारी उपयोग नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने सड़कों के लिए 3 प्रकार की व्यवस्था बनाई है। इसमें पैच वर्क, विशेष मरम्मत व नवीनीकरण शामिल है।
बैठक में सांसद हरद्वार दुबे, विधायक चौधरी बाबूलाल, जीएस धर्मेश, पक्षालिका सिंह, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ ए मणिकंडन, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि मौजूद रहे।
कामों की होगी गोपनीय जांच
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई। निर्देश दिए कि गड्ढा मुक्ति के लिए 3 शिफ्ट में दिन और रात काम करके 30 नवंबर तक लक्ष्य हासिल करें। जनप्रतिनिधि ही आपके काम से संतुष्ट नहीं हैं। इससे आपकी काम के प्रति संवेदनशीलता का पता चलता है। जिलाधिकारी को कार्यों की गोपनीय जांच कराकर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।
साल भर में केवल 20 फीसदी काम
मंत्री ने विधानसभावार समीक्षा की। फतेहपुर सीकरी के चौमाशाहपुर मार्ग, सीकरी से सिकरौंदा मार्ग, दूरा से राजस्थान सीमा तक मार्ग और कचौरा से अगनपुरा मार्ग की समीक्षा में पाया गया कि करीब एक साल में 20 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है। जांच व ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं।
एक सड़क पर लगे हैं 14 जेई
देवरी-इरादत नगर की सड़क के निर्माण में 14 जेई लगे होने पर नाराजगी जताई गई। अटल आवासीय विद्यालय कौरई (फिरोजाबाद), फतेहाबाद, सैंया मार्ग पर गेट का निर्माण व प्रकाश व्यवस्था, जाजऊ से नहर कोठी मार्ग पर स्थित तालाब पर रिटेनिंग वॉल, अवंतीबाई चौराहा से रोहता नहर तक 6-लेन चौड़ीकरण आदि की समीक्षा भी की गई। काम पूरा कर प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
निर्माण में लापरवाही पर करें कार्रवाई
जनपद में 6 सेतु बन रहे हैं। हीरालाल प्याऊ से पनवारी मार्ग पर आगरा-पलवल रेल सेक्शन दो लेन उपरिगामी सेतु (आरओबी) के निर्माण में परियोजना प्रबंधक विक्रम सिंह की लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
[ad_2]
Source link